बेसिक शिक्षा अधिकारी कौस्तुभ कुमार सिंह पर भ्र्ष्टाचार के लगे गम्भीर आरोप
हरी शंकर सोनी
सुल्तानपुर । गम्भीर भ्र्ष्टाचार के आरोपी जिले के बेसिक शिक्षा अधिकारी कौस्तुभ कुमार सिंह के खिलाफ उच्च न्यायालय इलाहाबाद की खण्डपीठ लखनऊ में सुनवाई 12 जुलाई को होगी । बताते चलें कि भदैया ब्लॉक के बालमपुर ग्राम पंचायत के पूर्व प्रधान विजय गौतम ने बेसिक शिक्षा अधिकारी कौस्तुभ कुमार सिंह पर भ्र्ष्टाचार के गम्भीर आरोप लगाते हुए उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दायर की है । जनहित याचिका में बीएसए पर आरोप है कि उन्होंने अपने पद और अधिकारों का दुरुपयोग करते हुए एडेड स्कूलों में कई फर्जी नियुक्तियाँ कर दी हैं ।यहाँ तक कि अपनी बहन और कई रिश्तेदारों की भी नियुक्ति कर दी है । शिक्षकों के तबादलों और पोस्टिंग में भी गम्भीर भ्र्ष्टाचार किया है । यहां पर उल्लेखनीय यह है कि उन्नाव जिले में अपनी तैनाती के समय भी इनके ऊपर भ्र्ष्टाचार के गम्भीर आरोप लगे थे ।यहां तक कि इनके विरुद्ध रिपोर्ट भी दर्ज है हुई थी । दायर जनहित याचिका की गम्भीरता देखते हुए उच्च न्यायालय ने 12 जुलाई को प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा को तलब किया है ।