दम तोड़ रहा स्वछता अभियान,पुलिस लाइन से लेकर महिला थाने तक गंदगी का ढेर,आंख में पट्टी बांध कर बैठा नगर पालिका विभाग
हरी शंकर सोनी
सुलतानपुर। महिला थाना के पास कूडों का जमावड़ा लगा है और आंख पर पट्टी बंधकर बैठा नगर पलिका विभाग तथा
देखा जाए तो आए दिन कूड़ों का जमावड़ा बढ़ता ही जा रहा है ।
इसका कौन होगा, जिम्मेदार नगर पालिका, य आंखों में पट्टी बांधकर बैठे हुये अधिकारी।
कहने को तो सत्ता में आते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुर्सी संभालते ही जोर दिया था स्वच्छ भारत समृद्ध भारत का नारा देकर स्वच्छता अभियान पर और
यहां तक कि स्वयं झाड़ू लेकर सफाई भी की थी।
अभी साल भर पूर्व सुबे की सत्ता बदलते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी प्रधानमंत्री के सपनों को साकार करने की बीड़ा उठाते हु और स्वच्छता अभियान के प्रति लोगों को जागरुक करते हुए राजधानी में झाडू लगाई थी। साथ-साथ अधिकारी भी व मंत्री भी स्वच्छता को दिखावा साबित करने के लिए स्वयं झाड़ू लगाकर स्वच्छता का परिचय दिया था।
लेकिन जिले में नहीं दिख रहा है कोई असर बात करें जिले के कुडवार रोड की जहां देखने को मिल रही है।
जनता में उदासीनता व्याप्त है,
नगर पालिका चेयरमैन पति अजय जयसवाल बताते हैं कि हमारे नियुक्त सफाई कर्मयचारी प्रतिदिन समय अनुसार सफाई कर रहे हैं ,तो आखिर कैसे यह नजारा देखने को मिल रहा है ,जिले वासियों को, नगर की जनता इस गंदगियों की ढेर से परेशान है, वही जानवर कूड़े के ढेर में से पॉलिथीन खाकर हाल बेहाल है।
देखना यह होगा सत्ताधारी पार्टी की जिले की चेयरमैन क्या आपने ही पार्टी के वसूलों पर चल पाऐगी । अभी हाल ही में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जिले में आगमन हुआ था ,जिसके तत्पश्चात साफ सफाई चाक-चौबंद थी , रातों रात दिवाले पेंटिंग हुई थी ,रोड पर चूने पड़े थ,े टूटी हुई सडको को गड्ढा मुक्त किया गया था।
लेकिन हाल ही का नजारा कुछ और देखने को मिल रहा है ,कहां जाए तो इसके लिए पूरा नगरपालिका विभाग जिम्मेदार है।
आखिर इतनी घोर लापरवाही कैसे क्या जिले सफाई अभियान नहीं चलाया जा रहा है !