रात्रि में सबमर्सिबल पम्प चोरी करने वाले अभियुक्तगण गिरफ्तार

सुदेश कुमार

बहराइच-दिनांक 28.06.2018 पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद बहराइच सभाराज द्वारा अपराध एंव अपराधियो के विरूद्ध चलाये गये अभियान को सफल बनाने हेतु दिये गये निर्देशो के सम्बन्ध में अपर पुलिस अधीक्षक महोदय (नगर) अजय प्रताप क्षेत्राधिकारी नगर महोदय सिद्धार्थ तोमर के निर्देशन में  थाना प्रभारी निरीक्षक आर0 पी0 यादव के कुशल नेतृत्व में दिनांक 26.06.2018 को थाना हाजा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 156/18 धारा 379 भा0द0वि0 से सम्बंधित माल बरामदगी एव मुल्जिमान की तलाश में विवेचक मय पुलिस बल दिनाँक 27/06/2018 को ततपरता से मामूर थे तो मुखबिर खास की सूचना पर प्राइमरी स्कूल सलारपुर के पास गड़रियन पुरवा मोड़ के पास 03 अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया 01 अभियुक्त पवन पाल पुत्र किशोरी नि0 लोधनपुरवा मजरे सलारपुर थाना दरगाह शरीफ ,बहराइच मौके से फरार हो गया शेष के पास से चोरी किया हुआ सबमर्सिबल पम्प एवं बिजली का केबिल, लोहे का तार, व जूट की रस्सी एवं अभियुक्त बुद्धिलाल एवं गप्पू के पास से एक-एक चाकू बरामद किया गया।

*गिरफ्तार अभियुक्तगण को जेल भेजा जा रहा है।

नाम पता गिरफ्तार शुदा अभियुक्तगण-
01- अमित कुमार मिश्रा पुत्र घनश्याम मिश्रा, नि0- रौंदोपुर, थाना- फझरपुर, जनपद बहराईच
02 बुद्धिलाल लोध पुत्र मंगल नि0 लोधनपुरवा मजरे सलारपुर, थाना दरगाह शरीफ, बहराइच 03 गप्पू पुत्र कन्छेद, नि लोधनपुरवा मजरे सलारपुर, थाना दरगाह शरीफ, बहराइच।
पंजीकृत अभियोग-
01 मु0अ0स0 156/18, धारा 379/411 IPC थाना- दरगाह शरीफ, बहराईच. 02 मु0अ0स0 159/18, धारा 4/25 A.Act थाना- दरगाह शरीफ, बहराईच. बनाम बुद्धिलाल 03 मु0अ0स0 160/18, धारा 4/25 A. Act, थाना- दरगाह शरीफ, बहराईच. बनाम गप्पू

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरणः-
1. उ0नि0 सुनील कुमार वर्मा, थाना- दरगाह शरीफ, बहराईच
2. उ0नि0 सौरभ सिंह, थाना- दरगाह शरीफ, बहराईच
3. का0 शमशाद, थाना-दरगाह शरीफ, बहराईच
4. का0 महेंद्र सिंह, थाना- दरगाह शरीफ, बहराईच। 5.का0 विनोद सोनी, थाना-दरगाह शरीफ, बहराईच 6.का0 गौतम मुनि यादव , थाना-दरगाह शरीफ, बहराईच

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *