एक फ़्रांसीसी समाचार पत्र ने किया खुलासा, यमन युद्ध मे फ्रंसीसी सैनिक मौजूद : फ़िगरो
मो आफताब फ़ारूक़ी
फ़ीगारों समाचारपत्र ने दो सैन्य सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट दी है कि फ़्रांसीसी सैनिक, हुदैदा बंदरगार के रास्तें में बारूदी सुरंगें बिछाने का काम कर रहे हैं। फ़ीगारो समाचार पत्र के अनुसार संसद के एक सूत्र ने हाल ही में यह एेलान किया था किंतु इस बारे में सपष्टीकरण के लिए विदेश मंत्रालय वे अधिकारियों तक पहुंच नहीं बन सकी।
इसी बीच फ़्रांस के रक्षामंत्रालय ने शुक्रवार को घोषणा की थी कि हुदैदा बंदरगारह के मार्ग पर बारूदी सुरंग बिछाने के विषय की समीक्षा की जानी है। फ़्रांसीसी रक्षामंत्रालय का दावा है कि इस काम का मुख्य उद्देश्य, इस नगर के लोगों तक सरलता से सहायता पहुंचाना है।
ज्ञात रहे कि अन्तर्राष्ट्रीय चेतावनियों को अनेदखा करते हुए बुधवार से सऊदी अरब और संयुक्त अरब इमारात ने यमन की हुदैदा बंदरगाह के विरुद्ध कार्यवाही आरंभ कर रखी है। दूसरी ओर अंसारुल्ला प्रमुख अब्दुल मलिक अलहौसी ने एलान किया है कि यमन के लोग विदेशी आक्रमण का डटकर मुक़ाबला करेंगे और वे हुदैदा बंदरगाह को सऊदी अरब और संयुक्त अरब इमारात के हाथों में नहीं पड़ने देंगे।