सऊदी प्रयास कर रहे हैं यमन वासियो को समर्पण कराने का – हुसैन अब्दुल्लाहियान
आफताब फारुकी
संसद सभापति के अन्तर्राष्ट्रीय मामलों के सलाहकार हुसैन अब्दुल्लाहियान ने कहा कि यमन के अतिक्रमणकारी, युद्ध में हार चुके हैं इसलिए अब वे हुदैदा बंदरगाह पर हमला पर प्रभुत्व जमाकर यमनी जनता को समर्पण के लिए मजबूर करना चाहते हैं।
हुसैन अब्दुल्लाहियान ने यमन पर सऊदी अरब के अतिक्रमण और हुदैदा बंदरगाह पर नियंत्रण के उद्देश्य से की जाने वाली कार्यवाहियों पर प्रतिक्रिया स्वरूप कहा कि सऊदी अरब, अमरीका और संयुक्त अरब इमारात तथा ज़ायोनिज़्म के षडयंत्रों के कारण यमन एक बहुत ही ख़तरनाक मानव त्रासदी पर पहुंच गया है।
ज्ञात रहे कि सऊदी और संयुक्त अरब इमारात के सैनिकों ने यमन की अलहुदैदा बंदरगाह पर नियंत्रण स्थापित करने के उद्देश्य से सैन्य कार्यवाही आरंभ कर रखी है। यमन की अलहुदैदा बंदरगाहर वहां के लोगों तक मानवीय सहायता पहुंचाने का एकमात्र रास्ता है।