वाराणसी – बस दुर्घटना में 18 घायल, आधा दर्जन गंभीर
अनुपम राज
वाराणसी। वाराणसी में आज हुई एक बस दुर्घटना में कई यात्री घायल हो गये। घायल यात्रियों को पास के चिकित्सालयों में भर्ती करवाया गया। घटना के संबंध में प्राप्त समाचारों के अनुसार आज बुधवार को जौनपुर से वाराणसी आ रही रोडवेज बस हरहुआ पुलिस चौकी के पास फ्लाई ओवर ब्रिज के पिलर से टकरा गई। हादसे में 18 बस यात्री घायल हो गए। जिसमें आधा दर्जन की स्थिति गंभीर बनी हुई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया है। बड़ागाँव थाना क्षेत्र के हरहुआ पुलिस चौकी के समीप बुधवार जौनपुर डिपो की लोहिया ग्रामीण बस सेवा की बस निर्माणाधीन बाबतपुर फ्लाई ओवर के पिलर से टकरा गयी। इस टक्कर से मौके पर अफरा तफरी मच गई। जिसमे डेढ़ दर्जन से ऊपर यात्री चोटिल हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो जौनपुर की तरफ से आ रही बस निर्माणाधीन पुल के पिलर से जा टकरायी। सामने मौत देख यात्रियों में चीख पुकार मचने लगा। जिसके बाद क्षेत्रीय मौके पर पहुंचे तो चोटिल यात्रियों और गम्भीर रूप से चोटिल ड्राइवर को नज़दीकी चिकित्सालय पहुंचाया गया जहां डॉक्टर ने गंभीर रूप से घायल ड्राइवर को ट्रामा सेंटर बीएचयू के लिए रेफर किया है। उक्त घटना के संबंध में थानाध्यक्ष बड़ागांव महेश पांडेय ने बताया कि बस दुर्घटना में 15 लोग घायल हुए हैं जिनका इलाज स्थानीय अस्पतालों में चल रहा है। घायल होने वालों में पुष्पा गुप्ता, विदेशी गुप्ता, गिरीश चंद, सुभाष चंद्र मोर्या, देव कुमार, रामविलास समेत अन्य शामिल हैं।