सड़कें बनीं तालाब, राहगीर परेशान
कानिष्क गुप्ता
इलाहाबाद : कीडगंज निवासी मो. अब्दुल बुधवार की सुबह बाइक से आफिस के लिए निकले थे। वह बैरहना डाट पुल के पास पहुंचे तो वहां खुद गड्ढे में फंसकर गिर गए, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आई। वह दफ्तर जाने के बजाय अस्पताल पहुंच गए। कुछ ऐसा ही हुआ मालवीयनगर निवासी राहुल पाठक के साथ। वह किसी काम से लूकरगंज जा रहे थे, लेकिन जानसेनगंज के पास खुदी सड़क में फंसकर गिर गए, साथ बैठी उनकी पत्नी रोमा भी चुटहिल हो गई। लगभग हर मार्ग में प्रतिदिन ऐसी अनेकों घटनाएं हो रही हैं।
कुछ दिनों से रिमझिम बारिश क्या हो रहा है? लोगों का घर से बाहर निकलना ही मुहाल हो गया है। सड़कों में बड़े-बड़े गड्ढे होने से राहगीर उसमें फंसकर चुटहिल हो रहे हैं। लंबा जाम जो लगा रहा है सो अलग। यह ऐसी समस्या है जिसका कोई इलाज होता नजर नहीं आ रहा। नगर निगम, इलाहाबाद विकास प्राधिकरण व लोक निर्माण विभाग कोई उस ओर ध्यान नहीं दे रहा। सबसे खराब स्थिति बेनीगंज, जानसेनगंज, कोठापारचा, कीडगंज, बैरहना, सोहबतियाबाग, सिविल लाइंस, करेली, ट्रांसपोर्टनगर, राजरूपपुर की है।