पति के आत्महत्या करने पर पत्नी से पूछताछ
आफ़ताब फारुकी
इलाहाबाद। शराब के नशे में बीवी से झगड़ा कर तीन मंजिले से कूदकर आत्महत्या करने वाले मो. हसीन (30) की पत्नी से सोमवार को पुलिस ने पूछताछ की। मामले में पुलिस को शक है कि उसे गिराकर मारा गया हो सकता है। पुलिस हसीन की पत्नी से यह जानने की कोशिश कर रही कि झगड़ा किस बात पर हुआ था। ऐसी नौबत क्यों आई कि उसे कूदकर आत्महत्या करनी पड़ी। धूमनगंज पुलिस का कहना है कि पत्नी के साथ ही परिवार के अन्य सदस्यों का बयान भी दर्ज किया जाएगा।
धूमनगंज थाना क्षेत्र के राजरूपपुर स्थित कांशी राम आवास कॉलोनी निवासी मो. हसीन ई-रिक्शा चालक था। कॉलोनी में वह पत्नी तारा बेगम, एक बेटी और एक बेटे के साथ रहता था। कहा जा रहा है कि हसीन अक्सर शराब पीने के बाद घर पहुंचता था, जिस कारण बीवी से विवाद होता था। शनिवार रात भी ऐसा ही कुछ हुआ तो वह कॉलोनी के तीसरे फ्लोर से नीचे कूद गया। इससे मुहल्ले में खलबली मच गई। आनन-फानन उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। खबर पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन की। इंस्पेक्टर धूमनगंज एसके द्विवेदी का कहना है कि बीवी से विवाद करने के बाद हसीन तीसरे मंजिल से कूदा था। सिर पर गंभीर चोट लगने के कारण के कारण उसकी मौत हुई है। हालांकि उसकी बीवी तारा बेगम का कहना था कि हसीन फिसलने के कारण नीचे गिरा था। ई-रिक्शा चालक की मौत से पत्नी, मां महफूज निशां और बच्चे रोते-बिलखते रहे। चूंकि घर के सदस्यों ने अलग अलग बातें बताई हैं, ऐसे में पुलिस का शक बढ़ गया है। किसी फिसलकर गिरने की बात कही तो किसी ने आत्महत्या की कहानी बयां की। अब पुलिस तह में जाने की कोशिश कर रही है।