एलटी ग्रेट परीक्षा सालवर गिरोह एसटीएपफ के हत्थे चढ़े, सरगना सहित 12 गिरफ्तार

आफ़ताब फारुकी

इलाहाबाद। उत्तर प्रदेश एसटीएफ की इलाहाबाद इकाई ने रविवार को एल.टी.ग्रेड सहायक अध्यापक की परीक्षा में नकल कराने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए सरगना सहित बारह लोगों को गिरफ्तार किया। इस सम्बन्ध में शहर के कर्नलगंज थाने में मुकदमा दर्ज करके विधिक कार्रवाई की जा रही है।

उक्त जानकारी देते हुए एसटीएफ के क्षेत्राधिकारी नवेन्दू सिंहने बताया कि गिरोह का मुख्य सरगना ओम सहाय पुत्र अवध बिहारी निवासी छतहरा तरहार थाना लालापुर इलाहाबाद और उसके सहयोगी विनित कुमार पुत्र दिलीप. कुमार निवासी काटीपार मजरा थाना मनझनपुर कौशांबी,जितेन्द्र कुमार पुत्र संतोष. कुमार निवासी काटीपार मजरा थाना मन्झनपुर कौशांबी है। उक्त लोगों के अतिरिकत छह सालवर है। जिसमें चिन्टू कुमार पुत्र लल्लन साह निवासी कुअदह थाना बिहिया भोजपुर बिहार, भोला कुमार पुत्र राम अशीष निवासी अलावलपुर थाना गौरी चक पटना बिहार, संजू कुमारी पत्नी कन्हाई पंडित निवासी गोहरा थाना कुरथा अरवल बिहार, कन्हाई पंडित पुत्र कामेश्वर निवासी लोधीपुर थाना महेन्दिया अरवल बिहार, पिन्टू कुमार पुत्र विनेशवर साहू निवासी उपहारा थाना उपहारा औरंगाबाद बिहार, सौरभ पुत्र अखिलेश शर्मा निवासी राजा बजार बेली.रोड पटना बिहार है।

परीक्षार्थियों में सुरेश भारतीय पुत्र राजरुप भारतीय निवासी आई 859 विश्व बैंक बर्रा कानपुर, अशोक कुमार पुत्र श्रीपाल निवासी उमरी थाना कोतवाली फतेहपुर, अशोक यादव पुत्र बलवन्त सिंह निवासी अमिलिया थाना घुरपुर इलाहाबाद है। उन्होंने बताया कि गिरोह के कब्जे से 13 मोबाइल, दर्जनों प्रवेश पत्र, 6 पैन कार्ड, दो एटीएम कार्ड, एक दर्जन आधार कार्ड के साथ 15 हजार रूपये नगद बरामद किया गया है।

गिरोह के सभी सदस्यों के खिलाफ थाना कर्नलगंज में वैधिनिक कार्रवाई की जा रही है। एल टी ग्रेड सहायक अध्यापक की परीक्षा में बैठने वाले अभ्यार्थियों और सालवर की सूचना सर्विलांस एवं मुखबिर की सूचना पर एसटीएफ की टीमने गिरफ्तार किया। गिरोह के सदस्य विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं मे प्रश्न पत्र आउट कराकर, सालवर बैठाकर अभ्यर्थियों से मोटी रकम लेकर प्रदेश के भिन्न भिन्न सेन्टरों पर परीक्षा पास कराने का ठेका लिया जाता है।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *