महात्मा ज्योतिबा फुले संयुक्त चिकित्सालय – फायर बॉक्स पर भी नज़र कर दे हुज़ूर
अनंत कुशवाहा।
अम्बेडकरनगर। महात्मा ज्योतिबा फुले संयुक्त चिकित्सालय में जहां सरकार के द्वारा सामानों के रखरखाव को लेकर लाखों के बजट पास होते हैं वही जिला अस्पताल में लगे फायर बॉक्स पिछले 3 सालों से अपने आप पर रो रही है।
आपको बताते चलें कि जिला अस्पताल में आए दिन छोटी मोटी शॉर्ट सर्किट लोडिंग के चलते होती रहती है लेकिन जिला अस्पताल के अफसर की नींद नहीं खुल रही है अस्पताल के बाहर दर्जनों से भी ज्यादा फायर वर्क्स लगे हैं लेकिन वह भी खराब पड़े हैं लेकिन जिला अस्पताल में कार्यरत कर्मचारियों अधिकारियों की नजर नहीं पड़ रही है वह सही है कि खराब है यहां तक की फायर बॉक्स में रखी हुई पाइप भी नदारत है बात करें परिसर के अंदर लगे हुए सिलेंडर की तो ना ही उसमें मीटर लगे हैं कि जिससे पता चल सके वह सही है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सिर्फ गैस भरने के नाम पर एक स्टीकर चिपका कर उसकी वैलिडिटी को बढ़ाकर बढ़ा दिया गया है जब इस बारे में मुख्य चिकित्सा अधिकारी से पूछा गया तो वाह हीलाहवाली करते नजर आए और कहा कि हमें आए तो अभी 1 महीने हुए हैं लेकिन आपआपके द्वारा सूचना दिए जाने पर हमें जानकारी हुई है तो मैं फायर विभाग से जांच करवाता हूं और जांच कर इसे सही करवाता हूं