प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना में अवैध वसूली का भण्डाफोड़
अनन्त कुशवाहा
अम्बेडकरनगर. प्रधानमंत्री शहरी गरीब आवास योजना में लाभार्थियों से अवैध रूप से वसूली किये जाने का मामला सामने आया है। इस मामले की शिकायत मिलने अपर जिलाधिकारी गिरजेश त्यागी ने सम्बन्धित महिला गोपिका शुक्ला को मंगलवार को कलेक्ट्रेट में तलब किया। सुल्तानपुर जिले के एक एन जीओ से स्वंय को सम्बद्ध बताने वाली यह महिला जिले में स्वंय सहायता समूह बनाने का काम करती रही है। इसी की आड़ में उस पर लाभार्थियों से वसूली किये जाने का आरोप है।
अपर जिलाधिकारी ने जब महिला से पूंछ ताछ शुरू की तो पहले तो उसने उन्हें बरगलाने का प्रयास किया लेकिन जब एडीएम ने कड़ाई से पूछ ताछ की तो वह टूट गई और फफक- फफक कर रोने लगी। स्वंय को जिला नगरीय विकास अभिकरण डूडा का कर्मचारी बताने वाली यह महिला लोंगो से आवास दिलाने के नाम पर मोटी रकम वसूल रही थी। महिला ने बताया कि सम्बन्धित क्षेत्र के आर ओ व सभासद द्वारा अधिकारियों के नाम पर उससे वसूली कराई जाती थी। अपर जिलाधिकारी ने बताया कि महिला के आरोप व उसकी सहभागिता को देखते हुए पूरे मामले की जांच कराई जा रही है तथा जो भी दोषी मिलेगा उसके विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी।