ज्वाईन्ट मजिस्ट्रेट ने वितरित किया निःशुल्क पाठ्य पुस्तक व स्कूल बैग
सुदेश कुमार
बहराइच 06 जुलाई। प्राथमिक विद्यालय कल्पीपारा में आयोजित में निःशुल्क पाठ्य पुस्तक व बैग वितरण समारोह में मुख्य अतिथि ज्वाईन्ट मजिस्ट्रेट प्रशिक्षु आईएएस प्रभाष कुमार ने स्कूली बच्चों को पाठ्य पुस्तक व ड्रेस का वितरण किया। प्राथमिक विद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कक्षा 01 व कक्षा 06 के 20-20 बच्चों को बैग तथा कक्षा 08 के बच्चों को किताबों का वितरण किया।
निःशुल्क पाठ्य पुस्तक व बैग वितरण समारोह को सम्बोधित करते हुए ज्वाईन्ट मजिस्ट्रेट ने सभी बच्चों का आहवान्ह करते हुए कहा कि नियमित विद्यालय आये और मन लगाकर शिक्षा हासिल करें। उन्होंने बच्चों को स्वच्छता के महत्व के सम्बन्ध के बारे बताया। उन्होंने बच्चों का आहवान करते हुए भोजन करने से पूर्व तथा शौच से आने के बाद अपने हाथांे को साबुन से अवश्य साफ करें। उन्होंने शिक्षा के महत्व के बारे में बताते कहा कि शिक्षा के बिना विकास की परिकल्पना नामुमकिन है।
इस अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी चित्तौरा अजय कुमार द्विवेदी, संकुल प्रभारी समर फिरदौसी कुमार, अभय, श्वेता, सूर्य कुमार पाण्डेय सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।