पठन-पाठन की व्यवस्था को दुरुस्त रखना मेरी पहली प्राथमिकता-बीईओ
उमेश गुप्ता.
बिल्थरारोड (बलिया)। शिक्षा क्षेत्र सीयर में शनिवार को नये खण्ड शिक्षा अधिकारी निर्भय नारायण सिंह ने अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप विद्यालयों में पठन-पाठन की व्यवस्था को दुरुस्त रखना मेरी पहली प्राथमिकता होगी। विद्यालयों में छात्र संख्या बढ़ाने पर हर सम्भव प्रयास होगा। पठन-पाठन के बल पर अभिभावकों का विश्वास बढ़ाया जाएगा। एमडीएम का भोजन मीनू के अनुसार, साफ-सफाई में अनियमितता मिली तो सम्बधित के खिलाफ विभागीय कार्यवाही अमल में लायी जाएगी। बच्चों के ड्रेस आगामी 15 जुलाई तक हर हाल में वितरित करने के निर्देश जारी किए गए है, इस कार्य मे लापरवाही क्षम्य नही होगी। क्षेत्र में अनाधिकृत स्कूल संचालित पाये गए तो उनके खिलाफ वैधानिक कार्यवाही होगी।
नये खण्ड शिक्षा अधिकारी सिंह गाजीपुर जनपद में करण्डा, देवकली, भदौरा, गाजीपुर नगर क्षेत्र के बाद विरनो क्षेत्र में सेवा दे चुके हैं। यहाँ के खण्ड शिक्षा अधिकारी यशवन्त सिंह का जौनपुर जनपद में स्थानांतरण हो जाने के कारण यहाँ का पद खाली चल रहा था।