थाना अध्यक्ष पर कार्रवाई करने के लिए भाजपा जिलाध्यक्ष मिले एसपी से
यशपाल सिंह
बलिया भाजपा के वरिष्ठ सदस्य को पुलिस द्वारा हवालात में डालने का मामला तूल पकड़ने लगा है। बुधवार की शाम को भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद शंकर दूबे व कुछ अन्य पदाधिकारी एसपी श्रीपर्णा गांगुली से मिले। मघटना के बाबत बात कर कार्रवाई की मांग की। इस मुलाकात के बाद उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही दोषी पुलिसकर्मी पर कार्रवाई हो सकती है।
तीन दिन पहले भाजपा नेता राजीव मोहन चौधरी के साथ बाँसडीहरोड पुलिस ने न सिर्फ दुर्व्यवहार किया बल्कि उन्हें व उनके बेटे को हवालात में डाल दिया। हालांकि जल्द ही उन्हें छोड़ दिया था। संगठन के कुछ नेताओं से बात के बाद पीड़ित नेता ने इसकी लिखित शिकायत तो कही नहीं की लेकिन सोशल मीडिया पर बहस तेज हो गयी। भाजपा कार्यकर्ताओं में इसे लेकर पुलिस के खिलाफ आक्रोश दिखा। मामले में दोषी पुलिसकर्मी पर कोई कार्रवाई नही होने से भाजपा की भी किरकिरी होने लगी थी। इन सबके बीच जिलाध्यक्ष ने बुधवार को एसपी से मिलकर बात की तथा कार्रवाई की मांग की। सूत्रो के अनुसार एसपी ने जल्द ही कार्रवाई का भरोसा दिया है।