भाजपा नेता समेत तीन लोगों पर हुए जानलेवा हमले के विरोध में सराफा दुकानदारों ने की हड़ताल
उमेश गुप्ता
बलिया: बिल्थरा रोड सराफा दुकानदार प्रेमचंद्र वर्मा हत्याकांड के गवाह एवं मृतक के भाई भाजपा नेता मुरलीधर वर्मा समेत तीन पर हुए गोलीबारी के दुस्साहसिक वारदात के विरोध में मंगलवार को सराफा दुकानदारों ने दुकानें बंद कर प्रदर्शन किया। साथ ही हमलावरों पर रासुका लगाने की मांग की। स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष अनूप हेमकर के नेतृत्व में नगर स्थित रविन्द्र वर्मा के कटरा में सराफा व्यापारियों की बैठक हुई। हमलावरों की गोली से घायल मुरलीधर वर्मा के भाई मोहन सोनी ने पहुंचकर पूरी घटना की जानकारी दी और न्याय दिलाने में सहयोग की अपील की। दुकानदारों ने दिनदहाड़े हुए जानलेवा हमले व बाइक लूट की घटना पर रोष व्यक्त किया। इसे पुलिसिया सुरक्षा चूक का परिणाम बताया। साथ ही हमलावरों की तत्काल गिरफ्तारी व रासुका की कार्रवाई की मांग की गई। बता दें कि सोमवार की सुबह बदमाशों ने उभांव थाना के सोनाडीह-अहीरुपुर मार्ग पर बाइक से जा रहे अजीत यादव, मुरलीधर वर्मा व उनकी पत्नी प्रियंका देवी को गोली मारकर घायल कर दिया। साथ ही मुरलीधर वर्मा की बाइक भी लूट ले गए। करीब छह वर्ष पूर्व 2012 में भी मुरलीधर वर्मा के भाई प्रेमचंद्र वर्मा की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी और लाखों के जेवरात आदि लूट ले गए थे। बैठक में धर्मेन्द्र सोनी, सभासद चन्द्रभीषण (उर्फ) पिक्की वर्मा, मनोज सराफ, अंचल वर्मा, प्रिंस वर्मा, संतोष वर्मा, प्रदीप वर्मा सिन्टु वर्मा दिनेश सराफ, गिरीश सोनी राजन वर्मा नारायण, अजय पटेल, विवेक सोनी रविन्द्र वर्मा, पिन्टू, लखन वर्मा अमित सोनी सुनील सराफ सहित आदि मौजूद थे। संचालन मनोज सराफ ने किया।