भाजपा नेता सहित तीन लोगों को गोली मारने वाले मामले में पुलिस के हाथ अभी तक खाली
यशपाल सिंह
बलिया-भाजपा नेता समेत तीन को गोली मारने की घटना में पुलिस के हाथ चौबीस घंटे बाद भी खाली हैं। इस वारदात में न तो मुकदमा दर्ज हो सका है और न ही लूटी गयी बाइक ही पुलिस के हाथ लग सकी। फिलहाल इस घटना को लेकर लोगों में आक्रोश है।
उभांव थाना क्षेत्र के सोनाडीह चट्टी के पास सोमवार की सुबह पहले सोनाडीह निवासी अजीत यादव को गोली मार दी। कुछ देर बाद अपराधियों ने पड़री निवासी भाजपा नेता मुरली वर्मा तथा उनकी शिक्षिका पत्नी प्रियंका को भी गोली मारकर घायल कर दिया। घटना के बाद बदमाश मुरली की बाइक लेकर फरार हो गये। पहले तो पुलिस इस घटना को लूट मानकर जांच करने में जुट गयी। हालांकि कुछ साल पहले मुरली के भाई प्रेमचंद की हत्या की बात सामने आने के बाद वारदात की कहानी ही बदल
मेरे बयान को गलत ढंग से पेश
ब्वॉयफ्रेंड के साथ शॉवर ले चुकी हैं प्रियंका चोपड़ा,खुद किया
प्रेमचंद हत्याकांड में गवाह होने के चलते मुरली पर हमला को लेकर कयास लगाये जाने लगे। लोगों की मानें तो बदमाश मुरली को निशाना बनाने पहुंचे थे लेकिन शायद मुखबिर की गलती से उनका शिकार अजीत बन गया। पैर, कमर व बांह में गोली लगने से तीनों गंभीर रुप से घायल हुए। हालांकि सभी खतरे के बाहर थे। उनका इलाज मऊ के एक अस्पताल में चल रहा है। बताया जाता है कि चौबीस घंटे बाद न तो इस घटना में मुकदमा दर्ज हो सका और न ही मुरली की बाइक को ही पुलिस बरामद कर सकी। इस सम्बंध में उभांव पुलिस का कहना है कि तहरीर