ललिता यादव-सभापति व हरि भगवान चौबे उपसभापति र्निविरोध निर्वाचित
उमेश गुप्ता
बिल्थरारोड (बलिया)। जिलाधिकारी भवानी सिंह खंगारौत के निर्देशानुसार क्रय विक्रय सहकारी समिति बिल्थरारोड के सभापति, उप सभापति एवं अन्य संस्थाओं में भेजे जाने वाले प्रतिनिधियों का नये सत्र हेतु र्निविरोध चुनाव शनिवार को सम्पन्न हो गया। जिसके चुनाव अधिकारी एडीओ आईएसबी रसड़ा अशोक कुमार तिवारी रहे।
रिपोर्ट के अनुसार निर्वाचित पदाधिकारियों में श्रीमती ललिता यादव-सभापति, हरिभगवान चौबे-उप सभापति, बीरेन्द्र प्रसाद यादव-प्रतिनिधि केन्द्रीय उपभोक्ता भण्डार बलिया, जनार्दन यादव-प्रतिनिधि जूट एवं सन सहकारी लि. लखनऊ, हरिवंश यादव-प्रतिनिधि पीसीएफ लखनऊ, रामजी-प्रतिनिधि डीसीएफ बलिया, अजय-प्रतिनिधि केन्द्रीय उपभोक्ता भण्डार, श्रीमती राजकुमार प्रतिनिधि डीसीएफ बलिया, अक्षय लाल-प्रतिनिधि डीसीएफ बलिया, हरिभगवान-प्रतिनिधि केन्द्रीय उपभोक्ता भण्डार बलिया, श्रीमती रमावती-प्रतिनिधि पीसीयू लखनऊ, ओमप्रकाश व ब्रजभूषण-प्रतिनिधि पीसीएफ बलिया, अमरदेव, विश्वनाथ व श्रवण कुमार-प्रतिनिधि डीसीबी बलिया व उमेश चन्द्र प्रसाद-प्रतिनिधि चीनी मिल रसड़ा प्रमुख रहे। चुनावी प्रक्रिया पूरी होने के बाद सभी ने एक दूसरे को माला पहनाकर जीत की बधाई दिया और मिष्ठानों का वितरण किया।
चुनाव प्रक्रिया के दौरान राजनाथ पाण्डेय, अमरनाथ राय, गोविन्द, रामजी तिवारी, उमेश पाण्डेय, जनार्दन यादव, सुभाष यादव, रामाश्रय यादव, बसन्त यादव, जयप्रकाश यादव, ध्रुव यादव, बीरेन्द्र यादव, देवेन्द्र यादव, सुबास यादव, शिवमंगल सिंह, ओमप्रकाश यादव आदि मौजूद रहे।
इस चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने की दृष्टि से उभांव थाने के निरीक्षक राजेश कुमार सिंह सहित भीमपुरा थाने के निरीक्षक सदल बल मौजूद रहे। चुनावी प्रक्रिया में केन्द्र के सचिव योगेन्द्र पाण्डेय ने पूर्ण रुप से सहयोग किया।