गैर ऋणी किसानों का कराया जाए उनकी फसल का बीमा: डीएम
मु० अहमद हुसैन / जमाल
बलिया। जिलाधिकारी भवानी सिंह खंगारौत ने सभी बैंकर्स व कृषि विभाग के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि वह किसानों की फसल का बीमा फसल बीमा योजना के अंतर्गत कराना सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि जो किसान ऋण लेते हैं उनकी फसल का बीमा अपने आप हो जाता है लेकिन गैर ऋणी किसान अभी बीमा कराने के लिए कम जागरूक हैं। उन्होंने लीड बैंक मैनेजर, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया को निर्देश दिए कि वह जनपद में सभी बैंकों की 237 शाखाओं के प्रबंधकों को लक्ष्य आवंटित करें कि वह गैर ऋणी किसानों फसल की फसल का बीमा किसानों को प्रेरित करते हुये कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा इस कार्य में कृषि विभाग अपना पूरा सहयोग प्रदान करें। उन्होंने कहा जहां पर बैंकर्स कार्य करने में आनाकानी करें, उनके बारे में जिला प्रशासन को अवगत कराया जाए। उन्होंने कहा कि फसल बीमा योजना का व्यापक रूप से प्रचार प्रसार किया जाए तथा किसानों में इसके प्रति जागरूकता लाई जाए ताकि दैवीय आपदा आने पर किसानों को उनके बीमा की राशि उपलब्ध कराई जा सके, इससे किसान लाभान्वित होंगे। उन्होंने कहा कि किन फसलों का बीमा होता है उसके बारे में तथा प्रीमियम आदि के बारे में किसानों को विस्तार से जानकारी किसानों को दी जाए।कहा कि कई किसान बीमा कराना चाहते हैं, लेकिन जागरूकता के अभाव में नहीं करा पाते हैं इसलिए हम सब की जिम्मेदारी है किसानों को योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दें और उन्हें योजनाओं का भरपूर लाभ दिलाने मे अपना महत्वपूर्ण योगदान प्रदान करें।