7 एडीओ पंचायत व 44 सचिवों पर अनिवार्य सेवानिवृत्ति का खतरा, डीएम का कड़ा रूख, नोटिस जारी, होगा स्क्रीनिंग कमेटी से सामना

चार महीने से दी जा रही थी चेतावनी, नहीं हो रहा था सुधार

अंजनी राय

बलिया : जिले के सात एडीओ पंचायत व 44 पंचायत सचिवों की नौकरी पर खतरा मंडराता नजर आ रहा है। बीते 31 मार्च को पचास वर्ष की उम्र पार कर चुके लापरवाह ये कर्मी अब अनिवार्य सेवानिवृत्ति की जद में आने वाले हैं। जिलाधिकारी भवानी सिंह खंगारौत ने इन सभी को नोटिस जारी करते हुए 15 के अंदर जवाब मांगा है।

बता दें कि पिछले चार महीनों से जिलाधिकारी पंचायती राज विभाग के कार्याें की लगातार समीक्षा कर रहे हैं। रोजाना होने वाली बैठक में विशेष तौर पर शौचालय निर्माण की समीक्षा होती है। इसके अलावा आवास व अन्य योजनाओं के बारे में भी पूछताछ किया जाता है। शुरू में तो जिलाधिकारी ने सुधरने का मौका दिया, लेकिन महीनों दिन बीतने के बाद कुछ सचिवों के गांवों की हालत जस की जस बनी रही। जिलाधिकारी ने तो दो महीने पहले से ही स्क्रीनिंग कराकर अनिवार्य सेवानिवृत्ति की भी चेतावनी दी थी। बावजूद इसके कुछ सचिव अपनी कार्यशैली में सुधार नहीं कर रहे थे। इसका नतीजा था कि शौचालय निर्माण में अपेक्षित तेजी नहीं आ पा रही है। अब जिलाधिकारी ने सख्त रूख अख्तियार कर लिया है।

इनको दी गयी है नोटिस

सात एडीओ पंचायत व 44 पंचायत सचिवों पर खतरा मंडरा रहा है। सहायक खंड विकास अधिकारियों में विकास खंड गड़वार के एडीओ पंचायत रामदेव शर्मा, नगरा के रमेश प्रसाद, सीयर के परशुराम, चिलकहर के वायुनन्दन पांडेय, बैरिया के अरविंद श्रीवास्तव, दुबहड़ के पशुपति नाथ सिंह व मुरलीछपरा के अवधेश पांडेय शामिल हैं। इसी प्रकार 44 पंचायत सचिव भी इसकी जद में हैं।

इनमें विकास खंड बांसडीह के सत्यदेव सिंह, प्रेमनाथ राम, सतीशचंद राम, बेलहरी ब्लाॅक के राजेश कुमार सिंह, अक्षय कुमार मौर्या व शिवसागर दूबे, चिलकहर ब्लाॅक के गनेश राम, सुनीलदत्त तिवारी व दयानंद यादव, दुबहड़ ब्लाॅक के रवीन्द्रनाथ, राघवेंद्र प्रसाद सिंहा व विनोद कुमार गुप्ता, हनुमानगंज ब्लाॅक के सुरेश प्रसाद, दिनेश सिंह व विनोद कुमार शामिल हैं। इसी प्रकार मनियर ब्लाॅक के परमेश्वर यादव, अवधेश कुमार पांडेय, सुनील तिवारी, रमाशंकर यादव व सुनील ओझा, नगरा ब्लाॅक के जयराम यादव, गुलाबचंद, नवानगर ब्लाॅक के शमशाद अहमद, जयप्रकाश सिंह, रामपुकार व मु.अमानतुल्लाह, रसड़ा ब्लाॅक के सुरेंद्र राम व चन्द्रशेखर, सोहांव ब्लाॅक के महेंद्र राम, बेरूआरबारी ब्लाॅक के जयशंकर पांडेय (नवनियुक्त) व मनोज कुमार यादव को भी नोटिस जारी हुई है। विकास खंड गड़वार के शिवदयाल राम, जवाहर प्रसाद व शैलेश मिश्र, मुरलीछपरा के शशिभूषण ठाकुर(नवनियुक्त), नगरा के शशिकांत सिंह, पन्दह ब्लाॅक के लुगरी राम, ओमप्रकाश राय व अरूण कुमार सिंह पर भी अनिवार्य सेवानिवृत्ति का खतरा मंडराता दिख रहा है। विकास खंड रसड़ा के अच्छेलाल राम, शिवजी दूबे, रामकेवल राम, प्रेमचंद राम व सीयर ब्लाॅक के चैथी राम को भी नोटिस जारी हुई है।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *