बिल्थरा रोड के दुकानदार बोले नहीं करेंगे पालीथिन प्रयोग
उमेश गुप्ता
बलिया:बिल्थरा रोड : वरिष्ठ व्यवसायी मनोज गुप्ता ने कहा कि पॉलीथिन का प्रयोग स्वास्थ्य व पर्यावरण दोनों के लिए हानिकारक है और इसके शत फीसदी प्रयोग बंद करने में हर व्यापारी का सार्थक सहयोग होना चाहिए। वे रविवार को तीनमुहानी के समीप जिला पंचायत मार्केट में आयोजित व्यापारी फोरम के दौरान बोल रहे थे। व्यापारियों के बैठक में हर व्यवसायी ने एकजुटता व पूरी ईमानदारी के साथ प्लास्टिक व पालीथिन का प्रयोग बंद करने में पूर्ण सहयोग करने का संकल्प लिया। व्यवसायी अरुण कुमार गुप्ता, समाजसेवी राजाराम राजभर ,कमल कृष्ण, राजू यादव, टीपू जायसवाल, जगदीश यादव, मेराज अहमद, गुलाबचंद्र प्रसाद, घूरा प्रसाद व दीपक गुप्ता आदि मौजूद थे।
नगर पंचायत में चलेगा जागरूकता अभियान
नगर पंचायत चेयरमैन दिनेश गुप्ता ने कहा कि पॉलीथिन पर प्रतिबंध लगने के बावजूद चुपके-चोरी हो रहे इसके प्रयोग पर भी पूर्ण विराम लगेगा। इसके लिए नगर में व्यापारियों व नगरवासियों के बीच जागरुकता अभियान चलाया जाएगा। जल्द ही नगर पंचायत पूरी तरह से पॉलीथिन मुक्त हो जाएगा।