प्रधानमंत्री आवास की धन रिकवरी करने का नोटिस जारी
अंजनी राय
बिल्थरारोड(बलिया)। विकास खण्ड सीयर के चन्दाडीह गांव में प्रधानमंत्री आवास में अपात्रो को आवास देने का मामला प्रकाश में आया है। शनिवार को खण्ड विकास अधिकारी पीएन त्रिपाठी ने चारों अपात्र लाभार्थियों के खिलाफ प्रधानमंत्री आवास का धन रिकवरी करने का नोटिस जारी किया है। खण्ड विकास अधिकारी की इस करवाई से ब्लाक के प्रमुख गांवो में ग्रामप्रधान व सचिवों द्वारा अपात्रो को दिए गए आवास पाने वालों में बेचैनी बढ़ गयी है।
ज्ञात हो कि क्षेत्र के चन्दाडीह के ग्राम प्रधान व तत्कालीन सचिव के द्वारा पूर्व में इन्दिरा आवास पाये चार लोगों मीना देवी पत्नी राजकुमार, कुलदीप पुत्र जीवधन, लीलावती देवी पत्नी ओमप्रकाश और चन्दाडीह लखवलिया निवासी रामायन पुत्र रामअवध को नियम को ताक पर रख प्रधानमंत्री आवास दे दिया गया. इसको लेकर चंदाडीह गांव निवासी सुशील मिश्र ने मुख्यमन्त्री से लेकर अन्य आला अधिकारियों को पत्रक दिया। इसके बाद इसकी जाँच एडीओ आईएसबी अमरनाथ चौबे को दी गयी।जांचोपरान्त इन चारों लाभार्थियों को पूर्व में इन्दिरा आवास मिलना पाया गया। चारो लाभार्थी अपात्र पाये गये।