बाँदा पुलिस ने पकड़ा भाजपा नेता के होटल में चल रहा जुआ. देखे तस्वीरे
जितेन्द्र द्विवेदी
बाँदा. बान्दा कि कोतवाली पुलिस ने आज छापा मार कर चल रहे जुवे के अड्डे का भांडा फोड़ करते हुवे मौके से 6 जुआडियो को गिरफ्तार किया है. उक्त छापेमारी मुखबिर की सुचना पर होना बताया जा रहा है. सबसे बड़ी बात तो यह है कि सम्बंधित होटल जिसमे जुआ का अड्डा चल रहा था वह शहर के एक कद्दावर भाजपा नेता का होटल है और वह यहाँ अपना कैम्प कार्यालय भी चलाते है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को स्थानीय होटल तुलसी स्वरुप में जुआ के अड्डे का सञ्चालन होने की सुचना लगातार प्राप्त हो रही थी. होटल भाजपा के व्यापर मंडल संयोजक मनोज जैन का है और इसी होटल में वह अपना कैम्प कार्यालय भी संचालित करते है.
पुलिस किसी तरह का रिस्क नही उठाना चाह रही थी. इसी दौरान आज देर रात पुलिस को मुखबिर ख़ास से सुचना प्राप्त हुई कि जुआ का फड्ड चल रहा है और मौके पर जुआरी मौजूद है. मुखबिर की सुचना पर विश्वास करते हुवे पुलिस ने उक्त होटल पर छापा मार कर 6 जुआरीयो को जुवे की रकम सहित गिरफ्तार किया है. बताया जाता है कि जब पुलिस का छापा पड़ा तो होटल मालिक मनोज जैन भी होटल पर ही मौजूद थे,
बताया जाता है कि होटल में कमरा किराये पर लेकर यह जुआ का कारोबार चल रहा था. भाजपा नेता मनोज जैन ने इस प्रकरण में अपना पल्ला झाड़ते हुवे कहा कि वह लोग कमरा किराये पर लेकर रह रहे थे. वही थाना प्रभारी कोतवाली ने हमसे फोन पर हुई बातचीत में बताया कि कुल 6 लोगो की गिरफ़्तारी हुई है और 25 हज़ार 470 रुपया बरामद हुआ है. होटल के सम्बन्ध में उन्होंने बताया कि पकडे गए लोग होटल में किराये पर कमरा लेकर रह रहे थे.