साहब खोदे गये सीवर से हो रही महराजगंज वासियो को परेशानी
प्रदीप दुबे “विक्की”
महराजगंज(भदोही) कहावत है कि करे कोई, और भरेकोई। ऐसा ही कुछ महाराजगंज बाजार वासियों के साथ हो रहा है। ऊपर से हल्की बारिश होते ही क्षेत्र में खोदी गई सड़कें चलने के लायक भी नहीं रह गई हैं ।सड़क नहीं बनने और् वह जगह-जगह खोदकर छोड़ दिए जाने से राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ।
रात में किनारे उबड़ खाबड़ सड़कों पर लोग गिरकर चोटिल हो रहे हैं ।खोदी गई सड़कों और किनारे नालियों से परेशान बाजार वासियों ने नाराजगी जाहिर करते हुए उच्चाधिकारियों से शिकायत की है नाराजगी जाहिर करते हुए आम नागरिकों वह दुकानदारों ने खुदी हुई सड़कों को तत्काल दुरुस्त करने को कहा है । लेकिन इन दिशा मे अफसरों की मनमानी के चलते काम में तेजी नहीं आ पा रही है । जिसे लेकर बाजार वासियों ग्रामीण जनता में रोष देखा जा रहा है।