शिविर लगा कर प्रशिक्षकों द्वारा हज यात्रियों को दिया गया प्रशिक्षण।

अज़ीम कुरैशी

बिजनौर-नूरपुर नगर की सामाजिक संस्थान अन्जुमन खिदमते खल्क की ओर से बिजनौर रोड स्थित भारत बेंकेट हाल मे एक हज प्रशिक्षण शिविर का अायोजन किया गया।शिविर मे ब्लाक क्षेत्र के लगभग 120 हज यात्रियों को प्रशिक्षको द्वारा हज यात्रा का प्रशिक्षण दिया गया।रविवार सुबह दस बजे मुख्य प्रशिक्षक के रुप मे शिविर मे फिरोजाबाद से पहुँचे हज़रत मोलाना मोहम्मद अादम मुस्तफा ने सम्बोधित करते हुए कहा कि हज सफर पर जाने वाला प्रत्येक व्यक्ति की नियत पर अामाल का दारोमदार होता है।हम सबकी नियत होनी चाहिए कि हम हज़ सिर्फ ओर सिर्फ अल्लाह की रज़ा के लिए कर रहे है।दुअा करें कि अल्लाह हमारा हज़ कबूल करले।सभी हज़रात अपनी अपनी नियतो को दुरुस्त कर के हज सफ़र पर जाये।हज़रत मोलाना ने हज सफ़र पर जाने वाले सभी उपस्थित लोगो को हज़ सफर के विषय मे विस्तार से बताते हुए कहा कि हमारी तरफ से किसी भी हाजी को कोई तकलीफ़ नहीं होनी चाहिए।उन्होंने हज़ के अरकान के बारे मे बताते हुए कहा कि हमे किस तरह से अदब के साथ नबी करीम सल्लाहुअलेहिवसल्लम के रोज़े मुबारक पर जाकर दरुदो सलाम पढना है।मदीना मुनव्वरा व मक्का शरीफ मे किस तरह से इबादत करनी है।किस तरह से मस्जिद नबवी व हरम शरीफ मे दाखिल होना है।किस मुकाम पर कोनसी दुअा पढनी है।शिविर मे चांदपुर से अाये हज़ ट्रेनर हज़रत मोलाना अहसानुद्दीन ने हज़ के दोरान अहराम बांधने का तरीका बताया तथा हज़ सफ़र पर ले जाने के लिए व खाने पीने के सामान के बारे मे बताया।अन्जुमन खिदमते खल्क की ओर से सभी हाजियों को एक एक किट भेंट की गयी।मुफ्ती वहाजुद्दीन की सरपरस्ती तथा मोलाना लतीफ के संचालन मे अायोजित शिविर मे मुफ्ती इफ़्तेख़ार,पूर्व पालिकाध्यक्ष व चेयरपर्सन पति हाजी इरशाद अली,पश्चिम उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के प्रदेश कोषाध्यक्ष तसलीम इदरीसी तंजीम के अध्यक्ष श्री हाजी राशिद हुसैन कोषाध्यक्ष शाहनवाज मलिक मास्टर नवेद जुनेद अंसारी मास्टर इल्यास अब्दुल वहीद दिलशाद कारी वाहिद सेफी कारी असरार नफीस परवेज मास्टर इशरत कारी अख्तर अमजद अंसारी हाजी आफताब डॉक्टर जर्रार

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *