चोरी गये मोबाइल फोन को बरामद कर साइबर क्राइम ने सौपे उनके असली मालिको को
फारुख हुसैन.
लखीमपुर-खीरी- जिले में साइबर सेल क्राइम ब्रांच को को बड़ी सफलता मिली हैं जिसमें क्राइम ब्रांच टीम ने बड़ी मात्रा में मोबइल फोन बरामद किये हैं और बरामद किये गये मोबाइल को उनके मालिकों को दे दिये गये ।
दरअसल लखीमपुर खीरी की साइबर सेल क्राइम ब्रांच टीम काफी समय से ऐसे गिरोह को तलाशने में जुटी हुई थी और फिर उनको बड़ी सफलता हाथ लग ही गयी । साइबर सेल क्राइम ब्रांच की टीम ने लगभग 2 लाख 10 हज़ार के मोबाइल बरामद किए जो कि अलग-अलग तरह से खो गए थे या चुरा लिए गए थे बरामद किए गए मोबाइल जिनकी संख्या करीब 20 थी और अगर उनकी कीमत की बात करें तो करीब 2 लाख 10 हज़ार बताई जा रही है सभी मोबाइल सर्विलांस के माध्यम से बरामद किये गए , जिन लोगों ने इसकी शिकायत पुलिस को की थी उन सभी लोगों को पुलिस अधीक्षक द्वारा बुलाकर उनकी ID प्रूफ देखकर उन्हें उनके मोबाइल दे दिए गए ।