एक मिसाल – यूपी के बेटे ने किया बिहार की बेटी से दहेज मुक्त विवाह
विकास राय
कैमूर जनपद के भगवानपुर प्रखंड अंतर्गत मुंडेश्वरी धाम परिसर में दहेज मुक्त विवाह कार्यक्रम आयोजित किया गया। माई मुंडेश्वरी ट्रस्ट के तहत हिंदू परंपरा के अनुसार यूपी के एक बेटे ने बिहार की एक बेटी से दहेज मुक्त शादी कर मिसाल पेश की है और इसका गवाह पूरा मुंडेश्वरी धाम बना।इस तरह उसने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दहेज मुक्त अभियान को सफल बनाने में अपना योगदान किया है।
भभुआ के विनोद साह कि पुत्री खुशबू कुमारी कि शादी उत्तर प्रदेश के जमनिया निवासी जोखू प्रसाद के पुत्र विनोद गुप्ता के साथ धूमधाम से सम्पन्न किया गया। इस दौरान धाम परिसर स्थित सांस्कृतिक मंच पर जयमाल कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें जिसमें दूल्हा और दुल्हन ने एक दूसरे के गले में जय माला डालकर सात वचन निभाने का वादा किया। जयमाल के दौरान वर-कन्या पक्ष के लोगों ने दोनों की जोड़ी को सलामत रहने का आशीर्वाद दिया। जयमाल कार्यक्रम के दौरान नगर परिषद भभुआ के अध्यक्ष जैनेंद्र आर्य व माई मुंडेश्वरी ट्रस्ट के अध्यक्ष अपूर्व प्रभाष द्वारा संयुक्त रुप से दहेज मुक्त शादी का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।इस मौके पर धार्मिक न्यास परिषद के प्रबंधक संदीप कुमार, सौरभ कुमार, विपिन पटेल, चंचल कुमार,अनूप पटेल, इंदुशेखर, मुकेश जायसवाल सहित काफी महिला एवं पुरुष उपस्थित थे।