नक्सल प्रभावित क्षेत्र में बेटियों के जन्म पर बीएचयू के सूप्रसिद्ध न्यूरोलाजिस्ट मनायेगे जश्न..
विकास राय
सामाजिक बुराईयो के खिलाफ जंग लड रही ग्रीन गैंग के साहसी महिलाओं के बीच बीएचयू के न्यूरोलाजिस्ट प्रो विजयनाथ मिश्र ने पहुंचकर ग्रीन ग्रूप का हौसला बढाया।
मिर्जापुर जनपद के नक्सल प्रभावित क्षेत्र राजगढ में होप संस्था के नेतृत्व में ग्रीन ग्रूप की ग्रामीण महिलाओं ने नशाखोरी, जुआखोरी और महिलाओं के साथ अमर्यादित व्यवहार और हिंसा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। बुधवार को भवानीपुर गांव में शराबखोरी के विरुद्ध मोर्चा खोली ग्रीन ग्रूप की सभा में बीएचयू के न्यूरोलाजिस्ट प्रो विजयनाथ मिश्र पहुंचकर उनके साहसिक कार्य के लिए बधाई दी। इस अवसर पर प्रो मिश्र ने कहा कि सामाजिक बुराईयों से लडने की जज्बा जो इन ग्रामीण महिलाओं में है उसको मैं प्रणाम करता हूं। सामाजिक जागरुकता से ही सामाजिक बुराईयों पर नियंत्रण पाया जा सकता है। उन्होने यह भी कहा कि नक्सल प्रभावित क्षेत्र में बेटियों की पैदाईसी पर ग्रीन ग्रुप के साथ मिलकर समारोह पूर्वक जश्न मनाया जायेगा। आपने कहा की बेटियाँ समाज के लिए वरदान है।