फ़्रांस की पुलिस ने नॉन्ट शहर में प्रदर्शनकारियों को तितर बितर करने के लए शक्ति का फिर प्रयोग किया है।
आदिल अहमद
यह चौथी बार है जब नॉन्ट शहर में दिनों रात प्रदर्शन किए गये और पुलिस ने प्रदर्शनकारियों के विरुद्ध बल का प्रयोग किया। मंगलवार की रात नॉन्ट के ब्राएल मोहल्ले में लोग सड़कों पर उस वक़्त निकल आए थे जब पुलिस ने एक वाहन चलाने वाले को पुलिस के निवेदन को न मानने पर गोली मार दी। पुलिस ने एक चेकपोस्ट के निकट अबूबक्र नामक 22 वर्षीय युवा को गोली मार दी थी। आक्रोशित प्रदर्शनकारियों ने ब्राएल में कई कारें जला दी थीं और एक शॉपिन्ग सेंटर को आंशिक रूप से नुक़सान पहुंचा था।
रिपोर्टों में बताया गया है कि ब्रल वेबलू क्षेत्र में प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर ज्वलनशील पदार्थ से भरी बोतलें फेंकी जबकि पुलिस ने प्रदर्शनकारियों के विरुद्ध आंसू गैस का धड़ल्ले से प्रयोग किया। यह प्रदर्शन फ़्रांसीसी पुलिस के हाथों एक युवा के मारे जाने के विरुद्ध शुरु हुए हैं। इस ख़बर के फैलने ही नॉन्ट शहर में पुलिस के विरुद्ध कड़ी प्रतिक्रिया सामने आई थी और पुलिस के विरुद्ध व्यापक प्रदर्शन शुरु हुए थे जिनका क्रम अब तक जारी है।
नॉन्ट शहर के दो और इलाक़ों डर्वालिरेस और मलाकोफ़ में भी पुलिस के साथ टकराव की रिपोर्टें सामने आयी हैं।