राष्ट्रपति बश्शार असद और उनकी पत्नी ने सैन्य परिवारों औऱ घायलो से मुलाकात की
आफताब फारुकी/ आदिल अहमद
सीरिया के राष्ट्रपति बश्शार असद और उनकी पत्नी ने शुक्रवार को पश्चिमी सीरिया के मिसियाफ़ शहर में पहुंचकर सीरिया के युद्ध में मारे जाने वालों के परिजनों और घायलों से मुलाक़ात करके दुनिया को हैरान कर दिया। अन्नश्रा वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार बश्शार असद और उनकी पत्नी असमा असद ने घायलों का हाल चाल पूछा और शहीदों के परिजनों की सराहना की।
इस अवसर पर राष्ट्रपति बश्शार असद ने घायलों और मारे गये लोगों के परिजनों को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रवाद की भावना का शिखर यह है कि व्यक्ति अपने हाथ में हथियार ले और अपने देश की रक्षा करे। उन्होंने बल दिया कि यदि सीरिया का इतिहास कभी सही ढंग से लिखा गया तो उसमें लिखा जाएगा कि सीरिया की सेना ने दुनिया के राजनैतिक मानचित्र को बदल कर रख दिया।
सीरिया को 2011 से दाइश और नुस्रा फ़्रंट जैसे आतंकवादी गुटों की विध्वंसकारी गतिविधियों की वजह से संकट का सामना है। इन गुटों को पश्चिमी और कुछ क्षेत्रीय देशों का समर्थन हासिल है।