इस्राइली सैनिक की मौत के बाद इस्राईल और हमास के बीच युद्ध विराम की घोषणा
आफताब फारुकी
एक इस्राईली सैनिक की मौत के बाद हमास और इस्राईल के बीच युद्ध विराम पर सहमति हो गई है। हालांकि इस्राईली युद्ध मंत्री ने ग़ज्ज़ा पट्टी के ख़िलाफ़ व्यापक युद्ध छेड़ने की धमकी भी दी है। शुक्रवार को हमास के प्रवक्ता फ़ौज़ी बरहूम ने रॉयटर्ज़ से बात करते हुए कहा, मिस्र और संयुक्त राष्ट्र संघ की कोशिशों से इस्राईल और फ़िलिस्तीनी प्रतिरोधी संगठन शांति स्थापित करने पर सहमत हो गए हैं।
यह युद्ध विराम ग़ज्ज़ा पर इस्राईल के दर्जनों हवाई हमलों के बाद हुआ है, जिसके कारण 4 फ़िलिस्तीनी शहीद और कम से कम 120 घायल हो गए। इस्राईली सेना ने एक बयान जारी करके कहा था कि उसका एक सैनिक ग़ज्ज़ा से होने वाली फ़ायरिंग में मारा गया है, जिसके बाद इस्राईल ने यह हवाई हमले किए थे।