ब्रिटेन अपना सबसे बड़ा युद्धपोत प्रशांत महासागर में तैनात करेगा
आफताब फारुकी
ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया प्रशांत महासागर में सबसे बड़ा ब्रितानी युद्धपोत तैनात करने की योजना बना रहे हैं। शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया के रक्षा व विदेश मंत्रियों ने स्कॉटलैंड में ब्रिटेन के रक्षा व विदेश मंत्रियों से इस संबंध में विचार विमर्श किया। प्रशांत महासागर में चीन की बढ़ती गतिविधियों के मद्देनज़र चारों नेताओं ने ब्रिटेन के सबसे बड़े विमान वाहक युद्धपोत एचएमएस क्वीन एलिज़ाबैथ को इलाक़े में भेजने के बारे में बातचीत की। हालांकि इस योजना पर 2020 से पहले अमल कर पाना कठिन है।
ब्रितानी रक्षा मंत्री गेविन विलियमसन ने संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा, उन्हें आशा है कि ऑस्ट्रेलिया के सहयोग से एचएमएस क्वीन एलिज़ाबैथ को प्रशांत महासागर में तैनात कर दिया जाएगा, जो ऑस्ट्रेलियाई युद्धक जहाज़ों के साथ अभियान में भाग लेगा।