डीएम की अध्यक्षता में हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस
सरताज खान
गाजियाबाद / लोनी तहसील में मंगलवार के दिन आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस के मौके पर पहुंची जिलाधिकारी महोदया रितु माहेश्वरी ने क्षेत्रीय नागरिकों की समस्याएं सुनी। इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार वैभव भी वहां मौजूद थे।
लगभग 12 बजे तहसील सभागार पहुंची डीएम के समक्ष 79 फरियादी अपनी समस्या लेकर पहुंचे थे। जिनमें उन्होंने 12 समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण कर दिया। जबकि शेष प्रार्थना पत्र संबंधित विभाग के अधिकारियों को सौंपते हुए उन्हें अगले समाधान दिवस तक जांच-पड़ताल कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। डीएम ने सभी अधीनस्थों को यह भी निर्देश दिए कि वह अपने-अपने विभाग से संबंधित तमाम शिकायतों की निष्पक्षता के साथ जांच करे और उसमें कोई भी लापरवाही ने बरतकर समय पर अपना काम पूरा करें ताकि प्रत्येक नागरिक की समस्या का समय पर निस्तारण किया जा सके।
समाधान दिवस में उप जिलाधिकारी सत्यवीर सिंह के अलावा वहा अन्य विभागीय अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद रहे।इसी मौके पर वहां पहुंची नगर पालिका चेयरमैन रंजीता धामा ने डीएम से मिलकर उन्हें एक मांग पत्र देते हुए बैहटा हाजीपुर नहर को पक्की कराए जाने की मंशा जाहिर की। जिन्होंने उन्हें आश्वस्त किया है कि जल्दी ही शासन से मांग कर कार्य प्रारंभ कराए जाने का प्रयास किया जाएगा।