तुर्की को एफ-35 युद्धक विमानों के बेचने पर लगेगी रोक
आदिल अहमद
अमरीकी कांग्रेस 2019 के रक्षा बजट में तुर्की को एफ़-35 युद्धक विमानों की बिक्री पर रोक लगाने जा रही है, वहीं वह यमन के ख़िलाफ़ सऊदी युद्ध में वाशिंगटन की भूमिका को भी सीमित करेगी।
अमरीकी कांग्रेस के सूत्रों का कहना है कि पेंटागन को तुर्की के साथ रणनीतिक रिश्तों पर सांसदों के सामने रिपोर्ट पेश करनी चाहिए। इस रिपोर्ट में अंकारा द्वारा विदेशों से ख़रीदे जाने वाले हथियारों का विवरण भी शामिल होना चाहिए।
कांग्रेस ने तुर्की द्वारा रूस से आधुनिक मिसाइल रक्षा प्रणाली एस-400 ख़रीदे जाने के अंकारा के फ़ैसले के बारे में भी रिपोर्ट तलब की है।
तुर्की ने रूस से एस-400 मिसाइल रक्षा प्रणाली ख़रीदने का फ़ैसला किया है, जबकि अमरीका इस समझौते का कड़ा विरोध कर रहा है और उसने तुर्की पर प्रतिबंध लगाने तक की धमकी दी है।