अमरीका में ट्रम्प की नीतियों के विरुद्ध प्रदर्शनों का क्रम आठवें दिन भी जारी रहा
आदिल अहमद
पिपल वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार ट्रम्प की नीतियों के विरोधियों ने आठवें दिन भी वाइट हाऊस के सामने प्रदर्शन किए और नारे लगाए तथा अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प की नीतियों के विरुद्ध व्यापक प्रदर्शन किए।
प्रदर्शनकारियों ने ट्रम्प को क़ैद किए जाने की आवश्यकता पर भी बल दिया। पूर्व अमरीकी विदेशमंत्री और राष्ट्रपति पद की प्रत्याशी रहीं हिलेरी क्लिंटन के एक पूर्व सलाहकार ने जो प्रदर्शन कराने वाली प्रबंधक समिति का भी भाग हैं, घोषणा की कि ट्रम्प की नीतियों के विरुद्ध प्रदर्शनों का यह क्रम निरंतर जारी रहेगा।
ज्ञात रहे कि रविवार को ट्रम्प और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रम्प को न्यूजर्सी में छुट्टी गुज़ारने के बाद वापस लौटते हुए भी प्रदर्शनों का सामना करना पड़ा था।