22 जुलाई 2018 को तेहरान में ईरान के दुनिया में फैले कूटनैतिक मिशन के प्रमुखों के साथ बैठक में बोलते हुए राष्ट्पति रूहानी (बीच) मे
राष्ट्रपति रूहानी ने कहा है कि अमरीका को यह बात समझ में आ जानी चाहिए कि ईरान के साथ शांति सभी शांति का स्रोत और ईरान के साथ जंग सभी जंगों की माँ होगी।
उन्होंने रविवार को तेहरान में दुनिया भर में मौजूद देश के कूटनैतिक मिशन के प्रमुखों से मुलाक़ात में यह बात कही।
राष्ट्रपति डॉक्टर हसन रूहानी ने कहाः “अमरीकियों को यह बात अच्छी तरह समझ लेनी चाहिए कि ईरान के साथ शांति सभी शांतियों का स्रोत और ईरान के साथ जंग सभी जंगों की जनक होगी।”
ग़ौरतलब है कि डॉनल्ड ट्रम्प के सत्ता काल में अमरीका ने ईरान के संबंध में बहुत अधिक दुश्मनी भरा रवैया अपनाया है।
8 मई को ट्रम्प ने एकपक्षीय रूप से गुट पांच धन एक के बीच 2015 में हुए ऐतिहासिक परमाणु समझौते जेसीपीओए से निकलने का एलान किया, जिसकी योरोपीय सदस्यों और चीन व रूस ने भी आलोचना की।
समझौते से निकलने के एलान के बाद अमरीका ने न सिर्फ़ यह कि ईरान के ख़िलाफ़ फिर से पाबंदी लगा दी बल्कि तीसरे देशों पर भी कथित माध्यमिक पाबंदियां लगी हैं। इनमें से कुछ पाबंदियां 6 अगस्त से प्रभाव में आएंगी जबकि दूसरी पाबंदियां 4 नवंबर से प्रभाव में आएंगी।