सऊदी दबाव को नकारते हुए क़तर ख़रीदेगा एस-400
अहमद
क़तर, रूस से एके रायफ़ल्स, ग्रेनेड लॉंचर और एंटी-टैंक मिसाइलों के अलावा, आधुनिक मिसाइल रक्षा प्रणाली एस-400 ख़रीदने के लिए भी बातचीत कर रहा है।
पिछले एक वर्ष से भी ज़्यादा से क़तर और उसके पड़ोसी फ़ार्स खाड़ी के अरब देशों के बीच तनाव चल रहा है।
ईरान से सहयोग, अल-जज़ीरा टीवी चैनल और आतंकवादी गुटों के समर्थन जैसे आरोपों के बाद, सऊदी अरब के नेतृत्व में फ़ार्स खाड़ी के अरब देशों ने दोहा की पूर्ण रूप से नाकाबंदी कर रखी है।
दोहा में रूस के राजदूत, नूरमाख़मद ख़ोलोव का कहना है कि क़तर, रूस से हथियार ख़रीदने में अपने हित सुरक्षित देख रहा है।
हालांकि सऊदी अरब ने रूस से एस-400 की ख़रीदारी पर क़तर को हमले तक की धमकी दे डाली है, लेकिन दोहा ने किसी भी विदेशी दबाव का सामने झुकने से साफ़ इनकार कर दिया है।