इस्राईल सोमवार से ग़ज़्ज़ा की एकमात्र व्यापारिक क्रासिंग को खोल देगा
आदिल अहमद
इस्राईल का कहना है कि इलाक़े में अगर तनाव कम होता है तो वह ग़ज्ज़ा की एकमात्र व्यापारिक क्रॉसिंग खोल देगा।
ग़ौरतलब है कि पिछले एक दशक से भी ज़्यादा से इस्राईल ने ग़ज्ज़ा की पूर्ण रूप से घेराबंदी कर रखी है, जिसके कारण गज़्ज़ा दुनिया की सबसे बड़ी खुली जेल में बदल गया है और 20 लाख से की आबादी को अनेक प्रकार की कठिनाईयों का सामना है।
इस्राईल के युद्ध मंत्री एविगडोर लिबरमैन का कहना है कि 30 मार्च के बाद से शनिवार सबसे शांतिपूर्ण दिन था।
30 मार्च से फ़िलिस्तीनियों ने वतन वापसी की मांग को लेकर प्रदर्शन शुरू किए थे, जिसके दौरान इस्राईली सैनिकों की फ़ायरिंग में 150 से अधिक प्रदर्शनकारियों की मौत हो चुकी है।
दो दिन पहले ही फ़िलिस्तीनी प्रतिरोधी आंदोलन हमास और इस्राईल के बीच युद्ध विराम पर सहमति बनी है।
इस संदर्भ में इस्राईली युद्ध मंत्री का कहना है कि अगर सोमवार को भी इसी तरह से शांति बनी रहती है तो हम केरेम शालोम क्रासिंग को खोल देंगे।