अमरीका का यू टर्न, तालिबान से बातचीत के लिए तैयार
रिज़वान अहमद
अफ़ग़ानिस्तान में अमरीका के एक सीनियर कमांडर ने कहा है कि वाशिंगटन तालिबान से वार्ता के लिए तैयार है।
अफ़ग़ानिस्तान में अमरीका के सीनियर कमांडर जनरल जॉन निकलसन ने कहा कि 17 वर्ष पुराने युद्ध को समाप्त करने के लिए अमरीका तालिबान से बात कर सकता है।
निकलसन ने कहा, हमारे विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने कहा था कि हम तालिबान से बात करने के लिए तैयार हैं।
अमरीकी कमांडर ने कहा, हमें उम्मीद है कि वे (तालिबान) इसे समझेंगे, जिसके कारण इस देश में शांति स्थापित हो सकती है।
तालिबान ने अभी तक अमरीकी कमांडर के इस बयान पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
ग़ौरतलब है कि अमरीकी विदेश मंत्री ने कहा था कि केवल अफ़ग़ान सरकार को ही तालिबान से बात का अधिकार हासिल है, लेकिन अपने इस बयान से यू-टर्न लेते हुए अब वे कह रहे हैं कि वाशिंगटन तालिबान से बात के लिए तैयार है।