यूरोपीय पैकेज में अधिक विचार किए जाने की आवश्यकता है; कामलवंदी
आदिल अहमद
ईरान की परमाणु ऊर्जा संस्था के प्रवक्ता ने एक बार फिर कहा है कि परमाणु समझौते की प्रतिबद्धता, ईरान के हितों की पूर्ती से सशर्त है।
तेहरान में पत्रकारों से बात करते हुए ईरान की परमाणु ऊर्जा संस्था के प्रवक्ता बेहरूज़ कमालवंद का कहना था कि यदि यूरोपीय पैकेज में ईरान के हितों की गैरेंटी का मार्ग प्रशस्त नहीं किया गया तो ईरान भी परमाणु कार्यक्रम पर लगी रोक की प्रतिबद्धता नहीं करेगा।
उन्होंने दो टूक शब्दों में कहा कि ऐसी स्थिति में ईरान अपनी आवश्यकता के लिए परमाणु ईंधन की तैयारी का क्रम फिर से शुरु कर देगा और यूरेनियम संवर्धन का स्तर साढ़े तीन प्रतिशत से बढ़ाकर 20 प्रतिशत कर दिया जाएगा।
श्री बेहरूज़ कमालवंदी ने यूरोपीय पैकेज की ओर संकेत करते हुए कहा कि यद्यपि इस पैकेज में वित्तीय लेनदेन, यातायात और तेल की बिक्री जैसी मांगों को दृष्टिगत रखा गया है किन्तु इस पैकेज में और अधिक विचार किए जाने की आवश्यकता है।