ईरान की क्षेत्रीय निति नही बदलेगी; विलायती
आदिल अहमद
अंतर्राष्ट्रीय मामलों में वरिष्ठ नेता के सलाहकार डाक्टर अली अकबर विलायती ने कहा है कि क्षेत्र में ईरान की रणनीति नहीं बदलेगी।
फ़ार्स न्यूज़ एजेन्सी की रिपोर्ट के अनुसार अंतर्राष्ट्रीय मामलों में वरिष्ठ नेता के सलाहकार डाक्टर अली अकबर विलायती ने कहा जिस प्रकार ईरान, सीरिया और इराक़ के निमंत्रण पर इन देशों में गया है उसी प्रकार यमन की भी सहायता कर सकता है।
पिछले सप्ताह रूस की यात्रा पर गये अंतर्राष्ट्रीय मामलों में वरिष्ठ नेता के सलाहकार डाक्टर अली अकबर विलायती ने रशिया टूडे से बात करते हुए कहा कि उनके हालिया मास्को दौरे का, ज़ायोनी प्रधानमंत्री के मास्को दौरे से कोई संबंध नहीं है। उन्होंने कहा कि यदि ईरान और रूस, सीरिया से निकल गये तो अमरीका और ज़ायोनी शासन, सीरिया में अपने समर्थित आतंकवादियों का समर्थन जारी रखेंगे।
अंतर्राष्ट्रीय मामलों में वरिष्ठ नेता के सलाहकार डाक्टर अली अकबर विलायती ने कहा कि ईरान केवल दमिश्क़ के कहने पर ही सीरिया से निकलेगा। उन्होंने कहा कि सरिया में ईरान और रूस के बीच मतभेद या राजनैतिक स्वाधीनता का विषय स्वभाविक है किन्तु सीरिया में हमारे बीच बहुत अधिक समानताएं पायी जाती हैं।
उन्होंने कहा कि सीरिया में ईरान की उपस्थिति से अमरीका, पश्चिमी देशों या कुछ क्षेत्रीय देशों से कुछ लेना देना नहीं है और ईरान, सीरिया की अखंडता और संप्रभुता का सम्मान करता है।