तुर्की के राष्ट्रपति का कहना है कि वे क़तर का साथ देते रहेंगे।
तारिक़ आज़मी
रजब तैयब अर्दोग़ान ने अपने एक बयान में कहा है कि क़तर पर प्रतिबंध लगाने वाले देशों ने जो सूचि दोहा को दी है, उसके संबन्ध में क़तर ने जो जवाब दिया है उसका मैं समर्थन करता हूं।
रविवार को तुर्की के राष्ट्रपति अर्दोग़ान ने कहा कि क़तर में तुर्की की छावनी बंद करने की मांग तुर्क राष्ट्र का अपमान है। उन्होंने कहा कि क़तर में अपनी सैन्य छावनी बंद करना तो दूर हमने तो सऊदी अरब को भी वहां पर सैन्य छावनी बनाने का सुझाव दिया था।
ज्ञात रहे कि क़तर पर प्रतिबंध लगाने वाले देशों सऊदी अरब, संयुक्त अरब इमारात, मिस्र और बहरैन ने क़तर से मांग की है कि वह ईरान से अपने संबन्ध तोड़े, अलजज़ीरा टीवी चैनेल को बंद करे, मुस्लिम ब्रदरहुट से अपने संबन्ध समाप्त करे और क़तर में तुर्की की सैन्य छावनी को बंद करे। इन देशों का कहना है कि यदि हमारी शर्तों को क़तर मान लेता है तो उसपर लगे प्रतिबंध हटाए जा सकते हैं। क़तर ने एेसा करने से मना कर दिया है।