जायोनी मंत्री ने भी आतंकियो पर सीरियाई सेना की विजय को स्वीकार किया
आफ़ताब फारुकी, आदिल अहमद
ज़ायोनी शासन के ऊर्जा मंत्री ने इस बात को स्वीकार किया है कि सीरिया में आतंकियों पर इस देश की सेना की निरंतर विजय प्राप्त हो रही है।
युवाल स्टीनिट्ज़ ने रविवार को कहा कि आतंकवादियों के ख़िलाफ़ सीरिया के राष्ट्रपति बश्शार असद और इस देश की सेना को मिलने वाली सफलताओं ने इस्राईल को घुटने टेकने पर विवश कर दिया है। इस ज़ायोनी मंत्री ने एेसी स्थिति में आतंकवाद के ख़िलाफ़ युद्ध में सीरियाई सरकार की विजय की बात स्वीकार की है कि जब इस्राईल ने सीरिया में आतंकी गुटों के समर्थन हालिया महीनों में कई बार सीरिया पर मीज़ाइल हमले किए हैं।
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2011 से सीरिया, अमरीका, इस्राईल व सऊदी अरब समर्थित आतंकी गुटों के व्यापक हमलों का निशाना बन रहा है। ये आतंकी हमले इस्राईल की सुरक्षा को सुनिश्चित बनाने और प्रतिरोध के मोर्चे को कमज़ोर करने के उद्देश्य से किए जा रहे हैं लेकिन सीरिया की सेना और जनता के भरपूर प्रतिरोध के कारण दुश्मनों की सभी साज़िशें नाकाम रही हैं।