अमेरिका ब्लैकमेलर है, पैसे वसूल रहा है – “हुवा चून ईंग” (प्रवक्ता, विदेश मंत्रालय, चीन)
आफताब फारुकी
चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने अमरीका को ब्लैकमेलर बताते हुए कहा है कि वह ज़बरदस्ती पैसा वसूल रहा है। इर्ना की रिपोर्ट के अनुसार “हुवा चून ईंग” ने बीजिंग में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अमरीका, व्यापारिक क्षेत्र में गुंड टेक्स लेने पर अड़ा है। चीन के प्रवक्ता ने कहा कि हमारा देश अमरीका की मनमानी और गुंडागर्दी के सामने कभी भी नहीं झुकेगा। उन्होंने कहा कि हम अमरीका के साथ व्यापारिक युद्ध में जनता और कंपनियों के हितों की रक्षा करेंगे। चीन सरकार ने प्रवक्ता ने कहा कि अमरीका की मनमानी और ज़ोर-ज़बरदस्ती के मुक़ाबले में हम विश्व समुदाय के साथ हैं।
अन्तर्राष्ट्रीय मुद्राकोष, विश्व व्यापार संगठन तथा संसार की कई वित्तीय संस्थाओं के साथ ही यूरोपीय बैंको के अधिकारी, अमरीका तथा चीन के बीच व्यापारिक युद्ध के प्रति चिंता व्यक्त कर चुके हैं। ज्ञात रहे कि अमेरिका ने बुधवार को चीन से आयातित दो सौ अरब डॉलर की वस्तुओं पर अलग से दस प्रतिशत शुल्क लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी। इससे पहले वह चीन से आयातित चौंतिस अरब डॉलर की वस्तुओं पर पच्चिस प्रतिशत शुल्क लगा चुका है।