पूर्व माध्यमिक कन्या विद्यालय मनीगंज के परिसर कालपी मे कंप्यूटर कक्ष का उदघाटन समारोह हुआ संपन्न
कुँवर सिंह
उरई (जालौन)मंगलवार को पूर्व माध्यमिक कन्या विद्यालय मनीगंज के परिसर कालपी मे विधायक नरेंद्र सिंह जादौन की अध्यक्षता में कंप्यूटर कक्ष का उदघाटन समारोह संपन्न हुआ। इस मौके पर शासन द्वारा निशुल्क बस्तो का वितरण किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि नौनिहालों की शिक्षा के लिए प्रदेश सरकार काफी गंभीर है। उन्होंने बताया कि छात्र-छात्राओं को निशुल्क शिक्षा, मुफ्त भोजन, मुफ्त में किताबें कॉपियां, मुफ्त में ड्रेसे शासन के द्वारा उपलब्ध कराई जा रही हैं। इसके अलावा तमाम प्रकार की सुविधाएं छात्र-छात्राओं को उपलब्ध कराई जा रही हैं। उन्होंने बताया कि शिक्षा के विकास के लिए जो भी जरूरत स्कूलों में होगी शीघ्र पूरा कराया जायेगा। इस अवसर पर नगर शिक्षा अधिकारी महेश शर्मा, महेवा के एबीआरसी बद्री प्रसाद झा,
विधायक नरेन्द्र सिंह जादौन के साथ नगर भाजपा अध्यक्ष अमित पाण्डेय, युवा मोर्चा अध्यक्ष सौरभ गुप्ता, सभासद भारत सिंह कार्यालय प्रभारी अवधेश तिवारी, सुरजीत सिंह, शिक्षक कुलदीप शर्मा आदि लोगों के द्वारा विद्यालय के प्रांगण में वृक्षारोपण करके धरती को हरा-भरा करने का संकल्प लिया गया।