कालपी – पालीथीन के खिलाफ चला प्रशासन का अभियान
रविकांत कालपी
कालपी (जालौन) सरकार के सख्त आदेश पर पालीथिन पर पूर्ण प्रतिबन्ध का पालन करते हुए अधिशासी अधिकारी सुशील कुमार दोहरे के निर्देशन मे सोमवार शाम नगर पालिका परिषद कालपी की टीम ने रामबाबू प्रजापति के साथ टरननगंज बाजार मे घूम घूम कर दुकानों मे छापेमारी कर भारी मात्रा मे पालीथिन जब्त की पालिका परिषद के कर्मचारी प्रमुख रामबाबू ने बताया कि अधिकांश पालीथिन सब्जी तथा फल विक्रेताओं से जब्त कर चेतावनी दी और कहा क् अब दोबारा किसी को बक्सा नहीं जायेगा सरकार की मन्शानुशार पालीथिन का प्रयोग अपराध माना जायेगा जिसमे भारी जुर्माना य जेल भी हो सकती है !
वही बाजार मे टी टी नाम से कपढे के थैले आ गये है जिसे कई दुकानदार इस्तेमाल कर रहे है ज्यादा महगा भी नहीं है एक थैला लगभग ६० पैसे का पढता है ! जनहित तथा देश हित मे सभी लोगों से उम्मीद की जाती है कि पालीथिन के प्रयोग को स्वयं बन्द कर राजाग्या का पालन करें ।