कालपी – खूब जमकर चला वाहन चेकिंग अभियान
रविकांत कालपी
कालपी (जालौन) सोमवार को एस.पी.अमरेन्द प्रसाद सिंह के निर्देशन मे नगर की सड़कों में पुलिस टीम के द्वारा वाहन चेकिंग अभियान चला कर कालपी कोतवाल सुधाकर मिश्रा, महमूदपुर चौकी इंचार्ज शिवशंकर सिंह दरोगा सत्येन्द्र दुवे, एस.के.सैनी ने 15 वाहनों के चालान करके तीन हजार रुपये समन शुल्क वसूल किये।तथा चालको को हेल्मेट तथा सीटवेल्ट का उपयोग करने के लिये जागरूक किया।
प्राप्त खबर के मुताबिक सड़क दुर्घटना पर नियंत्रण करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह के निर्देशन के अंतर्गत कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुधाकर मिश्रा आदि ने पुलिस के जवानों ने बाई पास, फुल पावर चौराहा, टरनर्नगंज गंज बाजार, सर्राफा बाजार ,खोवा मंडी ,बस स्टॉप आदि स्थानों के होटल , ढावों, रेलवे स्टेशन आदि सार्वजनिक स्थानों में पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया ।तथा जगह-जगह संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गयी। पुलिस द्वारा चलाए गए चेकिंग अभियान से अपराधी तत्वों में खलबली मच गई है ।यमुना नदी के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित दुर्गाम्बा मंदिर चौराहे मे पुलिस टीम ने वाहन चैकिंग करके चालान किये तथा यातायात नियमों का पालन करने के निर्देश दिये।