उत्तर प्रदेश में भी बने वैश्य विकास बोर्ड
आदिल अहमद
कानपुर नगर, वैश्य कल्याण समिति द्वारा मण्डलायुक्त के माध्यम से सूबे के मुख्यमत्री को दिये गये ज्ञापन में कहा गया कि कनार्ट में वहा की प्रदेश सरकार ने बा्रम्हण विकास बोर्ड की स्थापना का प्रस्ताव अपने बजट में रखा व बोर्ड को 25 करोड रू0 दिए जायेगे तकिा जरूरतमंद गरीब ब्राम्हणों की मदद हो सके।
कहा इसी प्रकार वैश्य विकास बोर्ड की स्थापना उ0प्र0 में होनी चाहिये। वैश्य समाज के विकास के लिए किसकी बोर्ड या परिषद के गठन की आवश्यकता इस वक्त उत्तर प्रदेश में बहुत है। कहा गया यदि सरकार इस तरह के बोर्ड का गठन करती है तो जो निर्धन व गरीब वैश्य है उनको अपने बच्चों की अच्दी शिक्षा व बेटियों की शादी करने में सहायता मिलेगी तथा अन्य प्रकार से गरीब वैश्यपरिवारो को मदद मिलेगी। कहा उनकी मांग पर संज्ञान लेते हुए कार्यवाही की जाये ओर प्रदेश के करोडो वैश्य समाज के नागरिकों का कल्याण हो।