अगर ओवरब्रिज होता तो चंद्रप्रकाश जिन्दा होता
जीतेन्द्र कुमार
कौशाम्बी। जनपद के थाना – पुरामुफ्ती के अंतर्गत स्थित मनौरी रेलवे फाटक लोगो की जान का दुश्मन बन चुका है। आपको बता दे कि मनौरी बाजार काफी कम जगह में काफ़ी भीड़ भाड़ वाला इलाका है। जहां बीच मे रेलवे फाटक आ जाता है, जो इसे दो टुकड़ों में बाटता है, जिससे इस पार से उस पार बराबर लोगो का आना जाना बना रहता है। जिससे बराबर घटनाएं होती रहती थी। घटनाओ को रोकने हेतु एक ओवरब्रिज पास हुआ। लेकिन ओवरब्रिज को बनने में इतना समय लग गया कि चन्द्रप्रकाश का ट्रेन से एक्सीडेंट हो गया और उसकी मृत्यु हो गयी।
जी हाँ लगभग सालों से ओवरब्रिज में निर्माण कार्य चल रहा है। ओवरब्रिज की लेट लतीफी से आये दिन पब्लिक परेशान रहती है। सालो से बन रहा ओवरब्रिज न जाने कब पूर्ण रूप से तैयार होगा। और जब तक तैयार नही होगा तब तक फाटक पार करना पड़ेगा।दोपहिया से अपने घर को जा रहे चन्द्र प्रकाश पाल पुत्र शिवनारायण पाल निवासी- सैय्यासरावां की फाटक पार करते वक़्त दुर्घटना ग्रसित होने से मौत हो गयी।