विधानपरिषद सदस्य की अगुवाई में जिलाधिकारी से मिला सपा प्रतिनिधि मंडल रखी तिकुनिया की समस्याये
फारुख हुसैन
निघासन-खीरी :- विधान परिषद सदस्य और समाजवादी पार्टी जिलाध्यक्ष की अगुआई में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष अल्पसंख्यक सभा निघासन ने जिलाधिकारी खीरी से मिलकर सुनाई तिकुनिया की समस्याएं।
समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सफीक अहमद””भल्लू” पुत्र रसूल अहमद निवासी निवासी ग्राम सुथना बरसोला की छप्पर नुमा दुकान टायर चौराहा तिकुनिया में है उक्त दुकान की जमीन को वर्ष 2013 में रफीक अहमद से बैनामा कराया था उक्त जमीन रफीक अहमद को पट्टे पर 1994 में मिली थी यहाँ पर पूर्व में रफीक अहमद की दुकान थी जिसको बेच दिया था। तिकुनियां कोतवाल अजय सिंह विगत कई दिनों दुकान पर आकर कहते है की दुकान खाली कर दो अन्यथा तहसील प्रशासन द्वारा आपकी दुकान उजाड़ दी जाएगी।
तिकुनिया पुलिस द्वारा प्रताड़ित किये जा रहे पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सफीक अहमद भल्लू समाधान दिवस निघासन में प्रार्थना पत्र दिया था एसडीएम निघासन के द्वारा कागजातो का निरक्षण किया गया था उसी सम्बन्ध आज दिनांक 9/06/2017 दिन सोमवार को विधान परिषद सदस्य शशांक यादव जिलाध्यक्ष कय्यूम खान विधानसभा अध्यक्ष ओंकार सिंह के साथ जिलाधिकारी लखीमपुर खीरी को मिलकर पूरे प्रकरण को बताया गया। समाजवादी पार्टी नेता सफीक अहमद ने कहा मेरे कागजात की जांच के पश्चात यदि गलत पाए जायेगे तो मैं अपनी दुकान हटा लूंगा लेकिन जो तिकुनियां क्षेत्र में अन्य अबैध कब्जा है उस पर कोतवाल साहब कार्यवाही क्यो नही करके हटवा रहे।उनको भी हटवाना चाहये।