कीचड़ की सड़क या सड़क पर कीचड, पहचान मुश्किल

फारुख हुसैन

पलियाकलाँ-खीरी। नगर का मुख्य मार्ग के रूप में पहचानी जाने वाली स्टेशन रोड जनमानस के लिये जानलेवा साबित हो रही है। बताते चलें कि उक्त मार्ग से रेलवे स्टेशन, रोडवेज बसड्डा, पुलिस चौकी, तहसील, विभिन्न बैंको आदि अतिमहत्त्वपूर्ण शासकीय विभागों सहित रामलीला बालिका इण्टर कालेज, नगर तीर्थ परमपूज्य पाण्डेय बाबा मँदिर स्थल, विभिन्न बड़े बड़े व्यावसायिक प्रतिष्ठान एवं दुधवा राष्ट्रीय दुधवा राष्ट्रीय उद्यान, नेपाल के साथ साथ आंश पास के क्षेत्रों से अपने अपने कार्यों हेतु नगर में आने वाले हजारों क्षेत्रीय लोगों के आवागमन का एक मात्र मार्ग है जिसपर अधिकांश लोग निकलना चाहते हैं किन्तु सड़क पर बने बड़े बड़े गड्ढ़े और सड़क टूटने के कारण सड़क पर फैले पत्थर आने जाने वालों की जान को खतरा साबित हो रहे हैं।

बरसात के समय स्थिति और अधिक भयावह हो जाती है जब इन गड्ढों में पानी भर जाता है तब आये दिन स्कूली रिक्शों, दोपहिया  वाहन चालकों को पानी भरे गड्ढों में गिरकर घायल होते या शर्मिंदा होते हुये सहज ही देखा जा सकता है। अपनी दुर्दशा पर आंसू बहाते उक्त मार्ग के गुणवत्तापरक निर्माण की मांग कई बार लोकनिर्माण विभाग के अधिकारियों से की गयी लेकिन नवीनीकरण के नाम पर लीपापोती कर अपने कर्तव्यों की इतिश्री कर ली गई, परिणाम स्वरुप बनने के एक माह के अन्दर ही उक्त मार्ग पर किये गये पेंटिग कार्य ने बिखरकर अपनी गुणवत्ता की हकीकत बयाँ कर दी, हालाँकि पोल खुलने पर विभागीय अधिकारियों ने लीपापोती कर रोड को दुरुस्त साबित कर दिया।

युवा व्यापारी नेता एवं नगर के जाने माने समाजसेवी सँतोष गुप्ता “बबलू भैया ” ने राहगीरों की समस्याओं को मद्देनजर मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज करवाई जिसके सन्दर्भ में नगर पालिका को समस्या समाधान के निर्देश दिये गये हैं।

क्या कहते हैं अधिशासी अधिकारी 

नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी आर के भार्गव ने इस सम्बन्ध में कहा कि ये मार्ग लोक निर्माण विभाग के आधीन है किंतु लोगों को होनी वाली असुविधा के निस्तारण हेतु जनहित में उक्त मार्ग के निर्माण हेतु पालिका प्रशासन विशेष रूप से प्रयासरत है। शीघ्र ही लोगों को मार्ग की समस्या के मुक्ति मिलेगी।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *